The Muslim Women Bill 2017, which seeks to criminalise the practice of triple talaq, is expected to be tabled in the Parliament by Union Law Minister Ravi Shankar Prasad . Here are the views expressed by some victim as they hope justice and abolition of other ill practices ahead of tabling of the bill: All the victims have expressed their hopes with the Triple Talaq bill which removes discrimination against the women of the society. Watch this video to know what muslims woman says on Triple Talaq.
मोदी सरकार तीन तलाक को आपराधिक घोषित करने वाले विधेयक को गुरुवार को संसद में पेश करेगी। जहां एक तरफ अधिकतर मुस्लिम संगठन इस विधेयक के विरोध में उतर आए हैं, वहीं तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं ने इस विधेयक के संसद में पेश होने का स्वागत किया है। तीन तलाक पर आधारित विधेयक संसद में पेश होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुस्लिम महिला ने कहा 'हमें बहुत खुशी है। मोदी जी और योगी जीकी तरफ से मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक के खिलाफ कानून लाने के लिए शुरू की गई प्रक्रिया आज सफल होने जा रही है। मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी में आज का यह दिन ईद और बकरीद से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।' देख्रें वीडियो और जानें मुस्लिम महिलाओ ने और क्या क्या कहा |